
जामगाँव आर । शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगाँव-आर भरर में विश्व एड्स दिवस पर निबंध, पोस्टर, भाषण, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि रेडरिबन क्लब एवं यूथ रेडकास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा मानव श्रृंखला बनाकर एड्स जानकरी ही बचाव के संदेश को विद्यार्थियों के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का आहवन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र भनसुली – आर की स्वास्थ्य कार्यकर्ता जागृति साहू ने अपने उद्बोधन में बताया कि एड्स छुआ छूत का बीमारी नहीं है, यह असुरक्षित यौन संबंध, संकमित रक्त आधान से फैलता है। इस अवसर पर यूथ रेडकास के स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य नीता कुम्भारे रजनीश तिवारी, डॉ. नरेश दीवान, ए.एच. खान, चेतना सोनी, ऐश्वर्य सिंह ठाकुर डॉ. अरूणेन्द्र तिवारी नायब तहसीलदार सुश्री ज्योत्सना कलिहारी को रेडरिबन लगाकर एड्स के प्रति जागरूकता संदेश को प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों का सक्रिय भागीदारी रहा।