सीजी मितान डेस्क….बारनवापारा अभ्यारण में विश्व हाथी दिवस 2023 का आयोजन 12 अगस्त को किया जा रहा है। बारनवापारा अभ्यारण्य में “विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त 2023 के मौके पर जागरुकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में भारतीय डाक विभाग के द्वारा बारनवापारा अभ्यारण्य के जंगली हाथियों के पोस्टल लिफाफा, पोस्ट कार्ड एवं डाक टिकट का विमोचन किया जावेगा। जिससे कि डाक सुविधा के माध्यम से जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन तथा जनमानस के जागरूकता के उद्देश्य के साथ राष्ट्र पटल पर आ सके। पोस्टल विमोचन के उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यजनों को बारनवापारा अभ्यारण्य में हाथियों के रहवास वाले क्षेत्रों में भ्रमण करवाकर हाथियों के संरक्षण एवं मानव हाथी द्वंद्व को कम करने की अनूठी पहल के बारे में बताया जायेगा,जिससे की जन सामान्य तक बारनवापारा में हाथियों की उपस्थिति और इस पारिस्थिकीय महत्व का पता चल सके।
विश्व हाथी दिवस के मौके पर कार्यशाला के अतिरिक्त बारनवापारा अभ्यारण्य की ओर से हाथियों के संबंध में ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। दिनांक 12 अगस्त 2023 को शाम बजे 04:00 से 05:00 बजे के मध्य 01 घण्टे के समय में आनलाईन क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उक्त ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता में निःशुल्क पंजीयन दिनांक 11 / 08 / 2023 को शाम 05:00 बजे तक कर सकतें है। प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अतिरिक्त 4 से 20 वें नम्बर तक के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जायेगा। “विश्व हाथी दिवस” के दिन आयोजित उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जंगली हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन में जनमानस का योगदान एवं हाथी – मानव द्वंद्व को कम करना तथा इस पारिस्थितिक तंत्र को संतुलित रखने का प्रयास करना है।

https://forms.gle/zbPWVVVQDFmMP4ZW6
Online quiz link ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऊपर दिए लिंक पे जाएं।

