अंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दुर्ग के निर्देश एवं डॉ. एन.एल. बंजारे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया जिसमें 15 मरीजों को स्क्रिनिंग किया गया जिसमें 03 आपरेशन के लिए पंजीयन एवं 05 चश्मा वितरण किया गया। विभाग से डॉ. धरणी ठाकुर, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. धर्मेन्द्र मारकण्डेय दंत चिकित्सक, अमित देवांगन, नेत्र सहायक अधिकारी आर.भूआर्य, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, अमरेशचंद्र श्रीवास्तव सेक्टर पर्यवेक्षक, श्रीमती ललिता वर्मा, आर. कुहिकर, उषा देशमुख, महिला पर्यवेक्षक, तुलसीराम यादव, आर.एच.ओ. श्रीमती रेखा निर्मलकर आर.एच.ओ., राजेन्द्र निर्मलकर फार्मासिस्ट, हरिकिशन घृतलहरे, सामु.स्वा. केन्द्र निकुम के सभी कर्मचारियों एवं ग्राम के सभी मितानीन उपस्थित रहे।