जगदलपुर l रिलायंस फाउंडेशन जगदलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र जगदलपुर द्वारा 5 दिसंबर को “विश्व मृदा दिवस” विकासखंड तोकापाल के टेकामेटा ग्राम पंचायत में मनाया गया l कार्यक्रम में 35 किसानों के साथ-साथ सरपंच ,उपसरपंच, केवीके जगदलपुर के 3 अधिकारी उपस्थित रहे, विश्व मृदा दिवस के कार्यक्रम में बढ़ रही समस्याओं को उजागर करते हुए कृषको को मिट्टी परीक्षण के द्वारा खेती में संतुलित उर्वरकों के उपयोग करने की सलाह दी गईl वैज्ञानिकों ने किसानों को बताया कि बस्तर जिले के अधिकतर भूमि में बोरान तथा जिंक आदि सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी पाई गई है जिसका निदान समन्वित उर्वरक प्रबंधन फसल चक्र प्रबंधन एवं मृदा परीक्षण उपरांत संतुलित खाद के उपयोग से संभव हैl कार्यक्रम में केवीके के अधिकारियों ने रबी फसल जिसमें मटर, चना ,गेहूं, अलसी आदि फसलों की उन्नत उत्पादन तकनीक की भी जानकारी किसानों को दीl
प्रोग्रामर सपोर्टर विवेक श्रीवास जगदलपुर,रिलायंस फाउंडेशन के चंद्रप्रकाश हालधर कृषि पशुपालन एवं विभागीय योजना से जुड़ने के लिए रिलायंस फाउंडेशन के निशुल्क नंबर 18004198800 के बारे में जानकारी दी।
