शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर् में विद्यार्थियों के स्वच्छ भारत अभियान के साथ मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

जामगांव आर्

शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर् में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को संपन्न करने के साथ दिनांक 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने रंगोली, भाषण, निबंध के द्वारा स्वच्छता के साथ देश की तरक्की में पर्यटन उद्योग के बढ़ते महत्व को समझाया. इसके पूर्व प्रतिदिन राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर, बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, अपनी कक्षाओं को साफ़ किया. विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई. महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीता कुम्भारे ने पर्यटन के देश के आर्थिक योगदान में भूमिका को संबोधित किया।


राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी चेतना सोनी ने अपने राज्य को पर्यटन के क्षेत्र मे बढ़ने के लिए सामाजिक सहयोग की जरूरत को स्पष्ट किया. राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों में लोकेश और धनेश Bsc अंतिम के विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रकट किए.
इससे पूर्व रा से यो के विद्यार्थियों को दुर्ग जिले की yuvodaya योजना के बारे मे भी इसके समन्वयक मुकेश साहू द्वारा समझाया गया. कार्यक्रम में डॉ रजनीश , डॉ आबिद हासन, डॉ रोशन आरा ने अपना सहयोग और उपस्थिति प्रदान की.
रंगोली बनाने वालों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.