मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा बेलरगांव।यूनिक रीड इंग्लिश मिडियम स्कूल सेमरा में विश्व जल दिवस मनाया गया जहां बच्चों ने विभिन्न प्रकार के ड्रॉइंग के माध्यम से जल संवर्धन संरक्षण एवम उपयोगिता के बारे में अपने विचारों को चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया, शिक्ष्क सरोजनी ध्रुव, देवी लक्ष्मी साहू , भानु प्रताप, गिरधर पटेल का सराहनीय योगदान रहा, प्रधान पाठक पवन गुरु ने बच्चो को बताया कि जल जीवन के लिए आवश्यक है यह मानव शरीर का 65% और पौधों की संरचना का 90% हिस्सा है इसके बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता इसके बावजूद नदियों के प्रदूषण,खराब अर्थव्यवस्था,खराब बुनियादी ढांचे और शहरों में महंगे प्रबंधन से कई लोगों का साफ पानी तक पहुंच को खतरा है जल संरक्षण से ही पर्याप्त जलापूर्ति हो सकता है
