कुम्हारी । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम जंजगिरी कुम्हारी में अरपा परिक्षेत्र महिला स्व सहायता समूह के द्वारा महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 10 से भी अधिक स्व सहायता समूह की महिलाओं सहित ग्राम वासियों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश मुख्यमंत्री सुपुत्री स्मिता बघेल उपस्थित हुई कार्यक्रम में महिला पार्षद व दर्जनों समाज सेविका महिलाओं का शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम में दर्जनों स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अलग-अलग स्टॉल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व पारंपरिक व्यंजनों को बनाकर परोसा गया वहीं महिलाओं द्वारा देर शाम तक खेल- कूद सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित भी किया गया। जिसमें गीता स्व सहायता समूह जंजगिरी, जय मां सिद्धि स्व सहायता समूह, जय मां शीतला स्व सहायता समूह, गौरा गौरी स्व सहायता समूह, शक्ति स्व सहायता समूह, खारुन ग्रीन स्व सहायता समूह, मनोकामना स्व सहायता समूह, जय संतोषी स्व सहायता समूह, जय मां वैष्णवी, की लगभग 127 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि स्मिता बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वालंबन की दिशा में कदम बढ़ाकर महिलाएं परिवार को सशक्त बना रही है एवं आर्थिक स्थिति में सुधार कर रही है आने वाले पीढ़ीयों को शिक्षित बना रही है उन्होंने आदर्श गौठान कुम्हारी की महिलाओं के द्वारा रोजगार की दिशा में उत्कृष्ट कार्य को परसदा व जंजगिरी गौठान में भी महिलाओं द्वारा कार्य कर रोजगार दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कहा है वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अरपा परिक्षेत्र महिला स्व सहायता समूह की गीतांजलि साहू ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को स्वालंबन की ओर बढ़ाने व नारी शक्ति का संचार के लिए कराया जा रहा है उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मांग पत्र के माध्यम से स्वरोजगार, भवन निर्माण व रोजगार प्रशिक्षण की मांग की गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुपुत्री स्मिता बघेल ओएसडी मनीष बंछोर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर उपाध्यक्ष के रवि कुमार पार्षद मनहरण यादव अशोक साहू महिला पार्षदों में जानकी ध्रुव, नीतू रावते, अरुण साहू, कुमारी बाई निषाद, सहित नगर की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

- March 8, 2022