देवादा में मनाया गया विश्व योग दिवस,अमृत सरोवर में ग्रामीणों ने किया योग अभ्यास

पाटन।विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत देवादा में ग्रामीणों ने योगासन कर योग दिवस मनाया।

ग्राम के अमृतसरोवर में मनरेगा कर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मितानीन सहित सरपंच पंच एवम ग्रामीण जनों ने विभिन्न योग आसान का अभ्यास किया।

योग के साथ ही योग के महत्व उसके लाभ और स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में जाना। सरपंच उर्वशी वर्मा के नेतत्व में सभी ने योग किया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिलेश्वरी वर्मा सुखमणि वर्मा पूर्णिमा त्रिवेणी चंद्रशेखर उत्तम धर्मेंद्र जितेंद्र रामनारायन वर्मा कमल निर्मल कार्तिक वर्मा डोले वर्मा हरी साहू योमन वर्मा सहित बिहान समूह के सभी सदस्यों ने योग कर योग दिवस को सफल बनाने में सहयोग दिया।