कुल देवी-देवताओं के पूजन से घर में होती है सुख-समृद्धि– आचार्य अनिल तिवारी

संजय साहू

अंडा। ग्रामीण जनों में शांति- सद्भावना स्थापित करने की दृष्टि से बनपेला परिवार एवं समस्त ग्रामवासी चिरपोटी द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का सरस आयोजन ग्राम के सांस्कृतिक मंच पर किया गया। इसके अंतिम व समापन दिवस की कथा का वाचन करते हुए युवा कथावाचक आचार्य अनिल तिवारी ने घर में सुख-समृद्धि प्राप्ति के लिए अपने कुल देवी- देवताओं का पूजन-अर्चन और यथोचित सम्मान करते रहने की प्रेरणा दर्शक-श्रोताओं को दी। शिक्षक व जनजाति शोधार्थी राम कुमार ने अपने समुदाय विस्तार के अंतर्गत कथा श्रवण करते हुए बताया कि कथावाचक द्वारा
अंतिम दिवस की कथा को पूर्णाहूति की ओर ले जाते हुए भगवान शिव के दशावतार व 19 अवतारों, असुरों के संहार और जनकल्याण की बातों को दर्शकों के समक्ष रोचक व संगीतमय वातावरण में प्रस्तुत किया गया ।

साथ ही शंखचूड़ वध, द्वादश ज्योतिर्लिंग के महत्व का उल्लेख भी किया गया। समापन अवसर पर उपस्थित विशाल जनसमूह के मध्य शिव के विविध अवतारों की सरस चर्चा करते हुए आचार्य अनिल तिवारी ने मनुष्य जीवन की सार्थकता के लिए निरंतर शिवोपासना करने तथा यथासमय द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से क्रमशः दर्शन लाभ लेने, अपने ग्राम में स्थापित देवी-देवताओं के प्रति अपनी असीम आस्था प्रकट कर इन्हें सदैव प्रसन्न और सुरक्षित रखने की प्रेरणा दी। इससे घर- परिवार में सुख-शांति, आने वाली पीढियां को संस्कारित करने में बड़े- बुजुर्गों के सहयोग की आवश्यकता भी स्पष्ट की। इस आयोजन में सुखीराम साहू,मीनाबाई ,आनंद राम, पूर्णिमा, रामजी, सुशीला बाई , इंदरौतीन, राजकुमार, छबील साहू, खम्हन लाल, वती बाई,नारद, पोषण लाल, श्यामा बाई,विमल कुमार, उमा बाई, संतोष कुमार, ओम बाई, छगन लाल, खेमिन साहू, हेमंत कुमार, तुलसी बाई, जितेंद्र साहू, कला बाई, हूपेंद्र साहू, रुपेश्वरी साहू सहित समस्त ग्राम वासियों, ग्राम सरपंच पोषण लाल साहू, का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है।