किसानो के भगवान बलराम की पूजा अर्चना की, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में हलषष्ठी पर्व मनाया

पाटन। किसानों के भगवान बलराम की जयंती आज हलषष्टि पर्व के रूप में मनाया गया ।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग में बलराम जयंती के अवसर पर भगवान बलराम की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद किसानों के लिए सुख समृद्धि की कामना भी की गई । बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व पर महिलाएं व्रत रखकर विभिन्न पूजा सामानों का अर्पण कर पूजा अर्चना करती है। एवं संतान की लंबी उम्र के लिए कामना करती है। वही आज भगवान बलराम की भी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के सभागार में भी बलराम भगवान की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग श्रीमती अपेक्षा व्यास, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, सहित बैंक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।