उतई। आवेदक गीता बाई 54 साल मंचादुंर ने पुलिस चौकी मंचादुर में सूचना दी है कि उनके घर किसी अज्ञात चोर ने प्रवेश कर चोरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता मेहनत मजदूरी के काम करती । दिनांक 28.01.22को अपने घर से घर के सामने के दरवाजा मे ताला लगाकर उधार मे पैसा गांव के रहने वाली हिरौंदी यादव को दिये थे जिसे मांगने के लिये उनके घर 2.30 बजे गयी थी। वापस अपने घर वापस आयी तो देखी कि घर के सामने मे लगे ताला के दरवाजा खुला हुआ एंव अन्दर के दरवाजा भी खुला हुआ था और पेटी मे रखे समान व कपडा साडी बिखरा हुआ तथा दोनो पेटी के पास के पास रखे अटैची भी खुला हुआ और उसमें रखा हुआ समान बिखरे हुये थे पीड़िता के पति ने रूमाल में बांध कर रखने के लिए दिये हुए रकम को उनके द्वारा बडे पेटी में रखे साडीयो के बीच में लपेट कर रखी थी तो सभी बिखारे हुए कपडा साडी को उठा उठा कर देखी तो रूमाल में बंधे हुये दो लाख पच्चास हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये रूमाल में पांच-पांच सौ रूपये के नोट गड्डी को रूमाल में बांध कर रखे गये । जो चोरी हो गया।।

- January 30, 2022