18 नवंबर को पूरे छत्तीसगढ़ में सम्मान पूर्वक मनाया जाएगा यादव शौर्य दिवस

रायपुर । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख महासचिव इंजीनियर एस डी यादव ने बताया प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डीआर यादव एवं प्रदेश महामंत्री भुनेश्वर यादव के निर्देशानुसार 18 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को रेजांगला दिवस को यादव शौर्य दिवस के रूप में पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सम्मान पूर्वक मनाया जाएगा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष डीआर यादव जांजगीर, प्रदेश महामंत्री भुनेश्वर यादव बिलासपुर, अशोक यादव महामंत्री रायगढ़, युवा प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश यादव रायपुर, मंजू यदु प्रदेश महिला अध्यक्ष रायपुर, देव यादव पुरुषोत्तम यादव ,जिला अध्यक्ष गणपत यादव रायपुर (शहर) कमल यादव प्रदेश उपाध्यक्ष रायपुर, युवा प्रदेश प्रमुख महासचिव खूमेश्वर यादव रायपुर, युवा जिला अध्यक्ष चंदन यादव रायपुर, कार्यक्रम में शामिल होंगे सुनील यादव गरियाबंद, रामाश्रय यादव महासमुंद, इसी प्रकार सभी जिलों के वरिष्ठ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष तथा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिले में कार्यक्रम आयोजित करेंगे l

जैसा की विदित है कि 18 नवंबर 1962 दीपावली के दिन भारत चीन युद्ध के दौरान लेह लद्दाख के रेजांगला चौकी पर चीन के 3000 से अधिक सैनिकों और भारत के तेरहवीं हुमायूं रेजीमेंट के चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के बीच आमने-सामने की विश्व विख्यात युद्ध हुआ था, भारत के तरफ से लड़ रहे सभी 120 सैनिक यादव (अहीर) जाति के थे रात भर चले इस युद्ध में भारत के वीर अहीर यादवों ने चीन के 14 सौ से अधिक सैनिकों को मार गिराया था व बाकी बचे चीनी सैनिक जान बचाकर भाग खड़े हुए थे ,लेकिन इस युद्ध में हमारे 114 यादव अहीर भी शहीद हो गए थे, वह 6 जवान लापता हो गए भारत के 120 यादव अहीर जवानों ने सीमित गोला बारूद के बाद भी बड़ी बहादुरी से चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए रेजांगला पोस्ट पर तिरंगा फ़हरा दिया जिस से प्रभावित होकर ही कवि प्रदीप जी ने बेहद लोकप्रिय देशभक्ति गीत *”ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी”* लिखा था जिसे लता मंगेशकर जी ने स्वर दिया था परंतु इस गीत में यह तो कहा जाता है कोई सिख, कोई जाट-मराठा, कोई गोरखा, कोई मदरासी, परंतु यादव नाम कहीं भी नहीं आता ऐसा यादव अहीरों की अपनी अहीर रेजिमेंट नहीं होने के कारण हुआ होगा l उन्हीं 120 सैनिकों के शौर्य पराक्रम को जन-जन तक पहुंचाने इन वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा प्रतिवर्ष 18 नवंबर को यादव शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है अखिल भारत राष्ट्रीय यादव महासभा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी प्रकोष्ठ के सदस्य गणों एवं यादव समाज छत्तीसगढ़ से कार्यक्रम को श्रद्धा व सम्मान पूर्वक मनाने की अपील इंजी. एस डी यादव प्रदेश प्रमुख महासचिव ने की है l

एस डी यादव प्रदेश प्रमुख महासचिव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा छत्तीसगढ़