यशवंत ठाकुर प्राथमिक शाला मटंग के सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

पाटन।पाटन विधान सभा क्षेत्र में स्थित शालाओं में साँसद प्रतिनिधि की नियुक्ति की गईं! जंहा प्राथमिक शाला मटंग के सांसद प्रतिनिधि पद के लिए युवा भाजपा कार्यकर्त्ता यशवंत ठाकुर की नियुक्ति की गई! इस नियुक्ति के लिए यसवंत ठाकुर ने दुर्ग सांसद विजय बघेल का आभार व्यक्त किया है! साथ ही उनके दिये गये कार्य को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी पूर्वक निभाने का विश्वास दिलाया है!
विदित हो दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के पत्र क्रमांक 950 दिनांक 11.08.2024 उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के अनुकम द्वारा विधानसभा पाटन अंतर्गत स्थित शा.पू.मा.शाला / प्रा.शाला में सांसद प्रतिनिधि नियुक्ति कि गईं है!
इस नियुक्ति पर वरिष्ठ भाजपा नेता पोशुराम निर्मलकर, जितेंद्र चंद्राकर, तुलसी राम साहू,बाबूलाल ठाकुर, शत्रुहन चंद्राकर, रोशन सारथी,गणपत साहू,मनोज साहू, गोवर्धन साहू, सहित भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की है!