जिले में अगले पांच दिन फिर यलो अलर्ट, तेज गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश

जशपुर जिले को लेकर 13 व 14 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था। इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज आसमानी चमक व गर्जना के साथ बारिश भी हुई। इधर मानसून की विदाई के दौरान अगले पांच दिनों के लिए फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बार जिले के कई इलाकों में फिर से आसमानी चमक व गरज के साथ तेज बारिश की संभावना बन रही है। पहाड़ी इलाकों में वज्रपात भी होंगे। बीते पांच दिनों से जिले के अलग-अलग इलाकों में रोजाना तेज बारिश हो रही है।गुरूवार की दोपहर को बगीचा में घंटों तेज मूसलाधार बारिश हुई थी। इससे एक दिन बुधवार को कोतबा में करीब पांच घंटे तेज मूसलाधार बारिश हुई थी। बुधवार की शाम को जशपुर शहर में तेज आसमानी गर्जना से शहर दहल उठा था।बिजली में आए फाल्ट की वजह से चार घंटे शहर की बिजली गुल थी। गुरूवार काे दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और शाम को बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और शाम 5 बजे से तेज आसमानी चमक व गर्जना के साथ शहर में फिर बारिश हुई। गुरूवार की शाम को फिर से शहर की बिजली गुल हो गई थी।