ग्राम पंचायत भोथली में योग दिवस मनाया,योग करना हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैं– सरपंच सुरेश साहू

अंडा।दुर्गग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोथली में 21 जून को हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी इंटरनेशनल योग डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन न केवल योग की प्राचीन भारतीय परंपरा को सम्मानित करता है, बल्कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर इसके गहरे प्रभाव को भी दर्शाता है. ऐसे में आप अपने दोस्तों और करीबियों को कुछ संदेश भेज सकते हैं। योग करना हमारे शरीर के लिए लाभदायक होता हैं, हर मनुष्य को रोज के रोज कम से कम 20 मिनट योगा जरूर करना चाहिए। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत भोथली सुरेश कुमार साहू ,नरेश्वर सिंह मुजेवर सचिव, गिरवर साहु ,मोरध्वज साहू ,कुलेश्वर प्रसाद, हरिचरण साहू ,बिरेन्द सेन ,अशोक निषाद, काशी साहू , चन्दन साहू शिक्षक सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।