रवेली में योग दिवस: स्कूल में बच्चो को बताए योग के फायदे, योग आसान से तन और मन दोनों को लाभ


पाटन। योग दिवस के अवसर पर ग्राम रवेली में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों को योग दिवस का महत्व तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। योग का अलग अलग आसान कराए गए। इस दौरान सरपंच श्रीमती पुष्पा वर्मा, संजय वर्मा,प्रधानपाठक चिंताराम भारद्वाज ,
व होमीन साहु सहित अन्य मौजूद रही।