तर्रा में योग दिवस: स्कूल प्रांगण में जुटे शिक्षक, बच्चे सहित जनप्रतिनिधि, योग का अलग अलग आसान किया


पाटन। ग्राम तर्रा में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान। योग ट्रेनर द्वारा योग के अलग अलग आसान संपन्न कराए गए। इसके अलावा योग से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर ग्राम तर्रा के सरपंच डॉ योगेश चन्द्राकर, उपसरपंच नवीन चन्द्राकर, साथ ही सभी संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिका स्कूली बच्चे साथ ही योगा ट्रेनर के रूप में चांदनी साहू उपस्थित थे।।