अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भनसूली(के) हाईस्कूल प्रांगण में किया गया योग

रानीतराई। 21जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शास हाईस्कूल,आयुष्मान आरोग्य मंदिर,अमृत सरोवर प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,तुलसी डहरिया सरपंच, गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,कमलेश साहू उपसरपंच,नीलमणि साहू पूर्व सरपंच,धर्मेंद्र सिन्हा प्राचार्य,योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश वर्मा,खिलेश्वरी निषाद की उपस्थिति में योग से निरोगी काया के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
विभिन्न योगासन,प्राणायाम,वज्रासन,शीर्षासन, मजारी आसान,ध्यान,कपाल भारती,भ्रामरी,सिंहासन सहित योग के माध्यम से प्रेरित कर निरोगी जीवन काया संभव है।
इस अवसर पर रिअंजना चक्रधारी,अनिल टंडन,राधेश्याम देवांगन,बिरेंद्र देवांगन, कमलनारायण साहू,सेवक देवांगन,ओंकार देवांगन,देवनारायण साहू,गीता साहू,तेनी साहू,सुनीता साहू,महेंद्र साहू शिक्षकगण,विद्यार्थी,ग्रामीणजन उपस्थित थे।