बच्चों के स्वस्थ्य तन और स्वस्थ्य मन के लिए जरूरी है योग – डाॅ विश्वकर्मा

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । आयुष विभाग के सौजन्य एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ जे आर नेताम के मार्गदर्शन में ग्राम बोरगांव में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं के स्वस्थ तन और मन के लिए तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ जननी सिदार द्वारा बच्चों को योग प्राणायाम, जल नेति, योग क्रीड़ा अभ्यास के साथ ही नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया।खेल खेल में योग कार्यक्रम में बच्चों ने भी काफी उत्साह से भाग लिया और स्वस्थ रहने का गुर सीखा। इस दौरान नोडल अधिकारी डाॅ चंद्र भान वर्मा एवं डाॅ पीएल बनपेला ने छात्राओं में एनीमिया से बचाव के लिए आहार विहार से संबंधित जानकारी दी। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बोरगांव में योग प्रशिक्षक द्वारा बच्चों के साथ ग्रामीणों को भी  अब जल्द ही प्रतिदिन नियमित योग अभ्यास कराया जाएगा। योग शिविर के समापन के अवसर पर बच्चों को अंकुरित चना मूंग का स्वल्पाहार तथा मौसमी रोगों से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने गिलोय तुलसी का काढ़ा पिलाया गया।