भाजपाइयों में संभाला योगेश निक्की भाले का चुनाव कमान, दिन भर किया घर घर जाकर जनसंपर्क, वार्डो में मिल रहा व्यापक समर्थन


पाटन। नगर पंचायत पाटन में भाजपा प्रत्याशी निक्की योगेश भाले का चुनाव प्रचार आज काफी धुंआधार देखने को मिला। उसका चुनावी कमान नगर के भाजपा नेताओं ने संभाला है। आज वार्ड 1 और 2 में सघन जनसंपर्क किया गया। उनको व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। लगातार सुबह से रात तक जनसंपर्क का दौर चल रहा है। निक्की भाले ने आज चर्चा में बताया कि डबल इंजन की सरकार है इसमें अब नगर में भाजपा का सरकार बनाकर ट्रिपल इंजन का सरकार बनाना है। भाजपा के कार्य से सभी वर्ग काफी खुश है।