Butterfly Meet : प्रकृति प्रेमियों ने देखी तितलियों की रंगबिरंगी दुनिया,विशेषज्ञों ने बताया इनके संरक्षण एवं संवर्धन का महत्व….आप भी देखिए बार नवापारा में तितलियों के खूबसूरत रंग

सीजी मितान डेस्क
बरनावापारा अभ्यारण्य एवम वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति द्वारा विगत दिनों बटरफ्लाई वॉक का आयोजन पर्यटन ग्राम, बारनवापारा में किया गया। प्रदेश का यह पहला आयोजन था जब प्रकृति प्रेमियों को तितलियों के बारे में जानने एवम समझने का मौका मिला। आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति प्रेमियों, छाया चित्रकारों तथा युवाओं को प्रकृति के करीब लाना तथा जागरूक बनाना था ताकि तितलियों के संरक्षण एवम संवर्धन के महत्व को समझा जा सके।

बटरफ्लाई वाक के दौरान प्रतिभागी


इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा तितलियों पर डाक टिकट एवम विशेष आवरण जारी किया गया। बटरफ्लाई वॉक में विषय विशेषज्ञ के रूप में मोहित साहू, हितनारायण टंडन, लाल बहादुर एवम गौरव निहलानी ने प्रतिभागियों के साथ विभिन्न वनक्षेत्रों में पाए जाने वाली तितलियों को देखा तथा उसका विवरण साझा किया।

बटरफ्लाई फोटोग्राफी

कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा की चैन प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद कुदरिया अधीक्षक बरनावापारा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन कृषाणु चंद्राकर, रेंजर बारनवापारा ने किया।

तितलियों पर डाक टिकीट

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती संजीता गुप्ता, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विशिष्ठ अतिथि- वी.सी. राय चीफ पोस्ट मास्टर जनरल,दिनेश मिस्त्री डायरेक्टर पोस्टल सर्विस, बी.एल. जांगड़े सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट डाक विभाग आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य थे।

Common grass yellow
Indian wanderer
Common jay
Common rose
Yamfly
Plane tiger
Common sailer
Commander
Pale grass blue
Common Mormon