त्यौहार में भूखे रहना पड़ जायेगा, जुलाई माह का आनलाइन में बंट गया है राशन, लेकिन हितग्राही को नही मिला है चांवल, शक्कर

-अगस्त का राशन कब मिलेगा पता नही, पाटन ब्लॉक के इस गांव का मामला
पाटन। पाटन विकास के ग्राम फुंडा में शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकान नियमित रूप से नहीं खुलने के कारण हितग्राही काफी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि इस राशन दुकान में जुलाई माह का राशन कुछ लोगों को बांटा गया है। वहीं कुछ लोगों को नहीं बांटा गया है लेकिन ऑनलाइन में राशन वितरण दिखाया जा रहा है। जब मौके पर जाने हितग्राहियों से पता चला तो उन्हें राशन अभी तक नहीं मिला है।

वहीं अब अगस्त माह का राशन कब बटेगा इसके लिए भी हितग्राही समय का इंतजार कर रहे हैं। इस व्यवस्था से परेशान हितग्राहियों ने पूर्व में जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद एसडीएम ने फूड इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश भी दिए थे। बताया जा रहा है की जांच करके एसडीएम को प्रतिवेदन भेजा जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम फुंडा में राशन कार्ड हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं मिल रहा है ।जुलाई अगस्त और सितंबर माह हमेशा त्यौहार का रहता है ऐसे समय में राशन नहीं मिलना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन रही है। यही कारण है कि अब ग्रामीण काफी उद्वेलित हो रहे हैं। राशन नहीं मिलने की शिकायत जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ से भी की गई है। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कराई गई ।

एसडीएम के आदेश पर फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर जाकर जांच किया । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राशन दुकान महालक्ष्मी स्व सहायता समूह के नाम से संचालित है। यहां पर स्टॉक में अभी भी कई क्विंटल चावल दिखा रहे हैं । लेकिन जब भौतिक सत्यापन करने गए तो वहां पर चावल ही नहीं मिला । हितग्राहियों ने भी कहा कि उन्हें भी चावल नहीं मिला है ।

जानकारी के मुताबिक जुलाई माह में जो राशन कार्ड जमा करवाए थे उनमें से आधे से कुछ राशन कार्ड हितग्राहियों को चावल वितरण किया गया है। वही कुछ हितग्राहियों का थम का निशांन ले लिया गया है।। लेकिन उसे भी अभी राशन और शक्कर का वितरण नहीं किया गया है। ऐसे में अब रोज हितग्राही राशन दुकान की ओर राह तक रहे हैं। हितग्राहियों का कहना है कि राशन दुकान नियमित खुलता भी नहीं है । जिसके कारण भी अपने काम को छोड़कर राशन दुकान का चक्कर लगाना पड़ रहा है।