पाटन।पाटन के गुजरा निवासी बांस की युवा शिल्पकार रामकुमार पटेल को रायपुर में आयोजित आउटलुक स्पीक आउट रिमेजिंग छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में बांस शिल्प में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया, उन्हें यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदान किया।
रामकुमार पटेल पिछले 5 वर्षों से बांस शिल्प कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्होंने बांस शिल्प से प्रदेश सहित अन्य जगहों के कई मंदिरों के मॉडल के साथ साइंस के मॉडल रामायण के मॉडल इत्यादि बनाए हैं उन्होंने बांस शिल्प के प्रशिक्षक के तौर पर भी बांस शिल्प का प्रशिक्षण दिया है। वर्तमान में नगर पंचायत पाटन में पाटन आर्ट गैलरी संग्रहालय का संचालन भी वे कर रहे हैं उनके द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की भी बांस के मॉडल बनाए गए हैं।

