छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के एक गांव के रहने वाले युवा बच्चों की पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही चर्चा


पंडरिया।नगर से सटे ग्राम मैनपुरा के रहने वाले रवि साहू, साहिल विश्वकर्मा और ओमकार साहू ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन को सोशल मीडिया में “छत्तीसगढ़ी दुनिया” नामक पेज के माध्यम से देश दुनिया में उजागर करने सहयोग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की धरा अकूत संसाधनों से परिपूर्ण है।यहां की संस्कृति, कला, पर्यटन, खान-पान, रहन-सहन की अपनी विशेषता है। अलग- अलग जिलों में यह रंग-बिरंगी हो जाती है। शहरी वातावरण से अलग हटकर आदिवासी बहुल क्षेत्र का जीवन अलहदा है जिस पर आज भी शोध हो रहे हैं।छत्तीसगढ़ी परंपरा को देश दुनिया में नाम करने का जज्बा लिए रवि साहू, साहिल विश्वकर्मा, ओमकार साहू ने ‘छत्तीसगढ़ दुनिया’ नाम से इंस्टाग्राम का पेज है। जिसमे अब तक फॉलोअर की संख्या 90 हजार से ज्यादा है। छत्तीसगढ़ के खान पान, पहनावा, पर्यटन को महत्व देते निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
उनका कहना है कि यूपीएससी व पीएससी वाले हमारे पेज में आकर यहां के पर्यटन परंपरा संस्कृति की जानकारी तक लेते हैं।
छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाते है रील लाखो में जाते है व्यूज-
ये छत्तीसगढ़ी में वीडियो बनाते हैं। जिसका फायदा सभी वर्गों को मिलता है। साथ ही जिस रील को बनाते है, वह लाखों में व्यूज चला जाता है। इंस्टाग्राम के जरिए लाखो रुपए भी कमाते हैं। जिससे गांव के विकास और जरूरत मंद लोगों की मदद करने में करते हैं।
छत्तीसगढ़ के टॉप पेजों में से एक है ‘छत्तीसगढ़ी दुनिया’
वर्तमान में इनका पेज छत्तीसगढ़ के टॉप पेजों में से एक है। इनके पेज का टैगलाइन ‘आवव देखबो अपन छत्तीसगढ़ के दुनिया ला’ है। जिसका हिंदी अर्थ है ‘आओ देखें अपने छत्तीसगढ़ की विशाल दुनिया’ जिसमें छत्तीसगढ़ के खान-पान, रहन-सहन, कला संस्कृति का समावेश है।
साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों का पेज भी है। जिसे इनके टीम द्वारा चलाया जाता है जिससे प्रत्येक जिले को अच्छी तरह से दिखाया जा सके। साथ ही छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और फेक न्यूज से लोगों को अवेयर करने में अपना पूर्ण सहयोग देते हैं।