नई पीढ़ी के युवा साथी गायों की रक्षा का संकल्प ले और छत्तीसगढ़िया सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में सहभागी बने- अश्वनी साहू

पाटन । कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्विनी साहू सपत्नीक परिवार सहित गांव पतोरा के गौठान मैं जाकर लावारिस गायों को खिचड़ी खिलाई इसके पूर्व गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना कर गायों की पूजा फूल माला पहनाकर गुलाल का टीका लगाकर पूजा कर खिचड़ी अपने हाथों से खिलाया, व गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व अश्वनी साहू अपने जन्मदिन के अवसर पर गांव के गौठान से दो गायों को गोद लिया है, साहू ने युवाओं को आव्हान करते हुए कहा कि नई पीढ़ी के युवा साथी गायों की रक्षा का संकल्प ले और छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़िया सरकार के महत्वाकांक्षी योजना में सहभागी बने। साहू ने कहा कि गाय कल भी हमारी माता थी, आज भी हमारी माता है, और कल भी हमारी माता रहेंगी, इस पवित्र भाव से गौ सेवक बनने का उदाहरण पेश करें व गौ माता की समर्पण, श्रद्धा भाव से सेवा करें। इस अवसर पर साहू जी के संग परिवार जनों में हेमवती साहू, बरखा साहू, कुमारी अंजलि साहू, साक्षी साहू, झरना साहू, दिव्य साहू, यशवर्धन साहू, अजय जोशी, भागवत चतुर्वेदी, धरमीन ठाकुर, कमल कांत साहू, सहित परिवार जन उपस्थित रहे।