अहिवारा – 24 फ़रवरी 2024 को” माघी पूर्णिमा ” बानबरद लोक कला महोत्सव के उपलक्ष पर सम्मान समारोह और संत रविदास जयंती एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन का बानबरद में भव्य आयोजन किया गया!
” हमर मितान न्यूज़ ” रवि सेन को बानबरद लोकमहोत्सव के उपलक्ष पर बानबरद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा , स्थानीय कलाकारों के साथ दुर्ग,धमतरी,रायपुर,बिलासपुर जशपुर, अंबिकापुर जिले सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के कलाकारों ने आयोजन में हिस्सा लिया, उपरोक्त आयोजन में कलाकरों के साथ-साथ अंचल के युवा पत्रकार, वरिष्ठ नागरिक, समाज सेवी सहित जनप्रतिनिधि भी आयोजन में उपस्थित रहे! जिसमे ” हमर मितान ” द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता सामाजिक एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान कर देश हित में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए लोककला महोत्सव बानबरद द्वारा युवा पत्रकार रवि सेन को “छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान” से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की गई..!