पाटन। पाटन ब्लाक अंतर्गत आने वाले जामगांव आर थाना के ग्राम सुरपा में मेघ सिंह पटेल जो लगभग 27 वर्ष का है, घर से कुछ ही दूरी पर बरगढ़ पेड़ पर फांसी लगा ली है ग्रामीणों के बताएं अनुसार यह घटना 4 अगस्त दिन रविवार सुबह 4:30 की बताई जा रही है इसकी सूचना जामगांव आर थाने को दी गई मौके पर जामगांव आर थाना स्टाफ के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा तैयार कर मृतक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है पुलिस हत्या के मर्म की जांच में जुटी है इस खबर पर हम अपनी नजर बनाए हुए हैं जुड़े रहिए हमारे साथ cgmitan में…

- August 4, 2024
जामगांव (आर) थाना अंतर्गत युवक ने लगा ली फांसी, कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी…
- by Ruchi Verma