शिक्षादूत वीर को रचनाकार शिल्पी सम्मान वक्ता मंच छत्तीसगढ़ प्रदेश की सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था रायपुर के द्वारा किया गया। युवा साहित्यकार साहू जी ने अपनी लेखनी के माध्यम से हिंदी, छत्तीसगढ़ी में कहानी बालगीत लेखन आदि का कार्य किया है। साहू जी की रचनाएं अखिल भारतीय साक्षा संकलन कोरोना, रेणु कृत काव्य संग्रह साक्षा संकलन इंकलाब पब्लिकेशन, किलोल पत्रिका, इंद्रधनुष पत्रिका जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बेमेतरा, सृजनशील शिक्षकों की वार्षिक पत्रिका अपराजिता में शामिल है। साहू जी स्कूल में भी गीत कविता कहानियां के माध्यम से बच्चों में गुणवत्ता लाने एवं सृजनात्मक कौशल को विकसित करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। साहू जी को पूर्व में भी लेखन के क्षेत्र में रूम टू रीड एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान रायपुर ने लेखक के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।कलमकार सम्मान वक्ता मंच, शिल्पी सम्मान वक्ता मंच, राज रचना कला एवं साहित्य परिषद रायपुर, इंकलाब पब्लिकेशन मुंबई, छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग ने सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।

- April 21, 2025
युवा साहित्यकार अक्षर शिल्पी सम्मान से सम्मानित हुए :युवा साहित्यकार विरेंद्र कुमार साहू
- by Jyoti Verma