पंडरिया-नगर के आत्मानंद विद्यालय परिसर में नगर व आस -पास के युवा प्रतिदिन सुबह अभ्यास करने पहुंचते हैं।नगर में पुलिस भर्ती के प्रशिक्षण के लिए शासकीय व निजी तौर पर प्रशिक्षण की कोई सुविधा नहीं है।जिसके चलते युवा स्वयं ही प्रशिक्षित हो रहे हैं।जो पुलिस भर्ती में फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं।ये युवा पिछले चार चार माह से आत्मानंद मैदान पहुंच रहे हैं।जहां दौड़,ऊंची कूद,लंबी कूद सहित पुलिस भर्ती संबंधी व्ययाम किया जाता है।

अभ्यास कर रहे युवाओं को अचार संहिता खत्म होने के बाद पुलिस भर्ती होने उम्मीद है,जिसकी तैयारी में जुटे हैं।ग्राउंड पहुंचने वालों में केवल पुरुष ही नहीं है बल्कि लड़कियां भी पर्याप्त संख्या में अभ्यास के लिए पहुंचती है।नगर में यह पहला अवसर है कि जब युवा स्वयं भर्ती के लिए जागरूक होकर अभ्यास करने पहुंच रहे हैं।युवक हितेश कुम्भकार,गजेंद्र कुम्भकार,बेदराम,अखिलेश कुमार ने बताया कि वे प्रतिदिन ग्राउंड पहुंचकर अभ्यास करते हैं,जिससे आगामी पुलिस भर्ती में उनका चयन हो सके।उन्होंने बताया कि ग्राउंड आने वाले सभी लोग आपस मे मिलाकर अभ्यास करते हैं।इसके लिए ग्राउंड के चारों ओर दौड़ लगते हैं तथा ऊंची कूद,लंबी कूद सहित अन्य अभ्यास करते हैं।

प्रशिक्षित ट्रेनर की आवश्यकता-आत्मानन्द स्कूल में अभ्यास के लिए आने वाले युवाओं को प्रशिक्षण की जरूरत है।इन्हें यदि प्रशिक्षित ट्रेनर मिल जाये तो अनेक युवाओं का चयन पुलिस भर्ती में हो सकता है।साथ ही इन युवाओं को लाभ मिल सकता है।शासन या पुलिस विभाग को एक प्रशिक्षित ट्रेनर की व्यवस्था करनी चाहिए।
“समय -समय पर इन्हें फिजिकल व लिखित परीक्षा के संबंध में जानकारी दी जा सकती है।ग्राउंड आने वाले युवाओं को जानकारी प्रदान कर सहयोग किया जाएगा।”
संतोष मिश्रा,थाना प्रभारी,पंडरिया।