अवैध शराब बिक्री करते युवक धरे गए, आबकारी एक्ट के तहत जामगांव आर पुलिस कर रही कार्रवाई

कल्याणी साहू

जामगाव आर । अवैध रूप से शराब बिक्री करते एक आरोपी अश्वनी जोशी पिता चैतू राम जोशी ग्राम बोरवाय थाना जामगाव आर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 19 पव्वा गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 बीआर 4611 बरामत् किया गया।।