अंडा । दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ की युवा समिति ने मनगट्टा में अक्ति मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर बीते दिनों समाज के वार्षिक अधिवेशन में समिति की आय व्यय सहित आयोजन की समीक्षा की गई। समिति के सदस्यों के लिए विविध खेलों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर आगे की रणनीति भी बनाई गई। कार्यक्रम में समाज के केंद्रीय पदाधिकारी भी आमंत्रित थे।
दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के युवा समिति के अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख के नेतृत्व में अक्ती मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में एकता और समाज के प्रति चेतना जागृत करना था। इसके अलावा हमारी संस्कृति से युवाओं को परिचित भी कराना था। इस अवसर पर बीते दिनों हुए समाज के अधिवेशन में युवा समिति के अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख के नेतृत्व में युवा समिति द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।


इस पर सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी। आयोजन में पहुंचे समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि युवा समिति द्वारा इस बार जो कृषि मेला और कबड्डी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी वह निश्चित रूप से समाज को एक नई दिशा देने वाली थी। इसके अलावा समाज की कला प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित दिल्लीवार आइडल भी प्रशंसनीय रहा। इसके अलावा पूरे आयोजन में समिति ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने समिति से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी।इसमें केंद्रीय युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, उपाध्यक्ष कमलेश देशमुख, ललित देशमुख, महेंद्र दिल्लीवार, दिलीप देशमुख, तिलक देशमुख, टीकम पिपरिया, योगेंद्र देशमुख,हुपेन्द्र देशमुख, उत्तम देशमुख, तामेश्वर देशमुख, हेमन्त देशमुख, चिंतामणि देशमुख, गुलाब बेलचंदन,नवीन देशमुख, प्रदीप कोठिया, संदीप बेलचंदन, खेमराज देशमुख, कोमल देशमुख, गिरीश देशमुख, मुरली मनोहर देशमुख, गिरिश हरमुख, किशोर देशमुख, पारस एवम समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
बॉक्स,,
मनोरंजन के लिए हुए विविध आयोजन
कार्यक्रम में शामिल सदस्यों के बीच मनोरंजन के लिए विविध खेल भी आयोजित किया गया। इसमें सदस्यों के लिए चिट रखा गया था जिसमे लिखे हुए चिट के आधार पर उसे करके दिखाना था। इस अवसर पर कुछ ने मिमिक्री की तो कुछ ने चुटकुला सुनाया। कुछ को डांस करना पड़ा तो कुछ को गीत, कविता भी सुनानी पड़ी।
बॉक्स,,,
समाज में बड़ी भूमिका निभाने तैयार रहें युवा
आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि युवा समिति भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी निभाने तैयार रहे। समाज को आगे ले जाने युवाओं को अपनी शक्ति का उपयोग करना होगा। अपनी क्षमता का पूरा पूरा फायदा समाज को देना होगा। समाज आपकी सोच को उपयोगी बनाने इंतजार कर रहा है। वक्ताओं ने आगे कहा कि किसी भी समाज के विकास में युवाओं की महती भूमिका होती है। दिल्लीवार समाज के विकास में भी युवाओं की जिम्मेदारी से नकार नहीं सकता। आयोजन को समाज के चुनाव समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार दिल्लीवार, न्याय समिति के अध्यक्ष ललित देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार टीकम पिपरिया आदि ने संबोधित किया।
बॉक्स,,,
हर जिम्मेदारी निभायेंगे
आयोजन में युवा समिति के अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख ने कहा कि युवा समिति समाज द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी निभाने तैयार है। पिछले तीन साल से केंद्रीय अधिवेशन में समिति द्वारा पूरा सहयोग समाज को दिया जा रहा है। आगे भी हम हर जिम्मेदारी निभाने तैयार हैं। उन्होंने आने वाले समय में और बेहतर तरीके से कार्य करने की बात कही।
बॉक्स,,,
साख समिति बनाने पर विचार
आयोजन में युवाओं के रोजगार के लिए एक समिति गठन करने पर विचार किया गया। प्रस्ताव रखते हुए अध्यक्ष ने समिति गठित करने व पंजीयन कराने का सुझाव दिया।ब्लड बैंक स्थापित करने सहित विविध समाज सेवी गतिविधियां चलाने की बात कही। बताया गया कि समिति के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इससे समाज के लोगों को आर्थिक लाभ होगा। यह जानकारी केंद्रीय मिडिया प्रभारी प्रेमलाल देशमुख ने दी।