पाटन । फाइटर इलेवन मोतीपुर के द्वारा युवा कांग्रेस ट्रॉफी ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबला पहांदा अ एवं कवर बालोद जिला के मध्य हुआ। इसमें पहादा की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की इसके बाद समापन और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नई दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार बलराम यादव ने की। विशेष अतिथि के रूप में अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, कांग्रेस नेता हरीश ठाकुर सहित सेक्टर प्रभारी भरत वर्मा एवं इस आयोजन के संरक्षक परस साहू युवा कांग्रेस अध्यक्ष पाटन रहे। प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल के 1 दर्जन से अधिक टीम ने हिस्सा लिया जिसमें विजेता उपविजेता के अलावा बेस्ट बैट्समैन ,बेस्ट बॉलर ,बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर ,बेस्ट ऑलराउंडर ,बेस्ट एंपायर ,बेस्ट कमेंटेटर और बेस्ट स्कोरर को भी इनाम दिया गया। इस अवसर पर फाइटर इलेवन के कप्तान मुकेश सिंगौर, उपकप्तान जय सिंगोर, तुलेश, भूपेश, मोहन, पिंटू, विक्की, संतोष, मुकेश, लीलेश, लोकेश, अरुण, सुनील, सोनू, कुलदीप, माइकल, अनूप, जीतेश, शानू, अनिल, छोटू, दीपक, सोनू सहित अन्य मौजूद रहे।

- December 4, 2022