Nsui  नेता ने अपने जन्मदिन पर किया अनोखा कार्य, सभी कर रहे है सराहना, पढ़िए पूरी खबर


पाटन। Nsui  पाटन विधानसभा अध्यक्ष युवराज साहू  ने आज अपने जन्म दिन पाटन शासकीय अस्पताल में मरीजों  के खुशियां बांटकर मनाई, वे अपने जन्मदिन के अवसर पर हॉस्पिटल मे इलाज करा रहे मरीजों को  फल वितरण किया ।इस अवसर पर शंकर नाग, पार्षद मनीष देवांगन, मोती बघेल, नीरज सोनी,  सरजू साहू,मोनू वर्मा , शुभम वर्मा, विकास साहू , याशु देवांगन, सुदर्शन यादव , खिलेश निषाद, सहित अन्य मौजूद रहे।