अहिवारा । आज युवा कांग्रेस अहिवारा के ब्लॉक संयोजक आमीर व ग्राम गिरहोला उप-सरपंच जावेंद्र के नेतृत्व में आयोजित कांग्रेस डिजिटल मेम्बर्शिप व एक बूथ दस यूथ कैम्पेन को लेकर अहिवारा के मंगल भवन में कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नज़रुल इस्लाम थे जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान 20 इनरोलर व 50 मेम्बर तुरंत बनाए साथ ही युवा साथियों को नये मेम्बर बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपे।साथ ही अच्छे कार्य कर रहे 5 युवाओं का अतिथियों के हाथों सम्मान भी किया गया इस कार्यक्रम में ये विशेष रूप से उपस्थित कोंग्रेस के प्रदेश सचिव ओनिमहिलांग जी व अहिवारा कोंग्रेस नगर कोष अध्यक्ष विजय साहू जी ,अमरेश यादव जी ,विजय धर्म जी ,सन्नी कुमार जी , सोहेल खान जी ,इरफ़ान ,आदित्य साहू,हिमालय और सैकड़ों की संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।

- March 13, 2022