पाटन– ग्राम खुडमुड़ी में युवाओं ने एक गरीब परिवार की बिटिया की शादी में सहयोग के लिये हाथ बढ़ाया । खेमराज यादव की बेटी की शादी हो रही है। उसी अवसर पर सहयोग के लिये एक एक बोरा आलू,प्यास, आटा , तेल, धनिया मिर्च देकर सहयोग किया। जिसमें प्रमुख रूप से राजेश चौहान युवा मोर्चा टीकाराम चक्रधर जी भाई जोगेंद्र ठाकुर अशोक रामकुमार दिलीप साहू ओमकार वर्मा गुलाब जोशी जी शिवचरण वर्मा तीज राम यादव का योगदान रहा।

- April 19, 2025
यूवाओ ने बढ़ाया सहयोग का हाथ, शादी के लिए यादव परिवार को भेंट की राशन सामग्री
- by Jyoti Verma