खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव का 7 व 8 दिसंबर को होगा आयोजन

राजकुमार सिंह ठाकुर

पण्डरिया । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्म शती के अवसर पर युवा महोत्सव विकास खंड जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजन किया जाना है। इसके तहत विकास खंड पण्डरिया में 07 एवं 08 दिसम्बर को सामुदायिक भवन व स्वामी आत्मानंद इगलिश मिडियम स्कूल पण्डरिया में युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।07 दिसंबर को कार्यक्रम की उद्धाटन पण्डरिया विधायक ममता चंद्राकर द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 08 दिसंबर को होगा।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी ?₹ने बताया कि युवा महोत्सव में कुल 18 विधा कबड्डी, खो-खो, भौरा ,फुगड़ी तथा गेड़ी दौड़ खेल आयोजित होगी।वहीं सास्कृतिक विधा में लोकगीत, लोकनृत्य, तबला, वीणा, गिटार वादन, हारमोनियम, बासुरी, सितार वादन, एकांकी नाटक ,हिन्दी व छत्तीसगढ़ी में शास्त्री गायन, शास्त्री नृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुडी, मनीपुरी व ओडिशी नृत्य शामिल है।इसके अलावा सुआ, पंथी, करमा ,राऊत नाचा, सरहुल नाचा व पारंपरिक वेशभूषा की प्रतियोगिता आयोजित होगी। छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर वाद विवाद, निबंध क्विज व तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी होगा।

युवा उत्सव में महिला पुरुष दोनों की दो आयुवर्ग निर्धारित की गई है।जिसमें15 से40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से उपर तक की अलग- अलग प्रतियोगिता आयोजित होगी।

प्रतिभागी को वाद्ययंत्र, संगतकार, सिंगार सामाग्री स्वयं लाना होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक महिला पुरुष जनपद कार्यालय पण्डरिया में अंतिम तिथि 06 दिसंबर तक पंजीयन करा सकते हैं।