भाजपा युवामोर्चा महामंत्री व युवा लोधी समाज जिलाध्यक्ष रवि सिंगौर के जन्मदिन मे पर बधाई देने पहुँचे युवा लोधी समाज प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिंगौर

पाटन। रवि सिंगौर का जन्मदिन उनके गृहग्राम सांकरा सहित आसपास के ग्राम मोतीपुर खमरिया मे धूमधाम से मनाया गया
इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष बसंत सिंगौर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष उमेश साहू आंनद पांडे राधे साहू ह्रदय राम साहू ऋषभ राजपूत
सरपंच पति यशवंत जांगड़े जी, टिकेन्द्र सिंगौर, तुलाराम सिंगौर, कमल सिंगौर, भोजराम सिंगौर ब्रम्हा यादव केजराम वैष्णवकामता सिगौर मनीष कौशले वरूण सिंगौर, मुन्ना सिंगौर छोटू यादव विरेन्द्र यदु तुलेश सिंगौर मोहन सिंगौर लवकुश सिंगौर हरेन्द सिंगौर, नरोत्तम सिंगौर, साहिल सिंगौर छोटे नागेश सिंगौर चुम्मन सिंगौर लक्ष्मीनारायण श्रवण सिंगौर मुकेश सिंगौर परस सिंगौर सोनू सिंगौर, नारायण चन्द्राकर खिलेश विश्वकर्मा, सत्यम निर्मलकर संजय यदू, भुपेन्द्र पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे
रवि सिंगौर ने सभी का आभार करते हुए कहा की मेरे जन्मदिन पर आप सभी प्रियजनो द्वारा दिए गए सभी विचारशील शब्दों और अद्भुत संदेशों के लिए मै आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मेरे पास आप जैसे शुभचिंतक दोस्तों का इतना अद्भुत समूह है। आप सभी ने सचमुच मेरा जन्मदिन को यादगार दिन बना दिया कहते हुएआभार किया।