युवा महोत्सव मड़ई 2023 : कृषि महाविद्यालय मर्रा के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन….स्पॉट फोटोग्राफी में मोहित रहे प्रथम,पंथी नृत्य में मिला चतुर्थ स्थान

पाटन।इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता ‘मड़ई-2023’ का आयोजन कृषि महाविद्यालय, रायपुर द्वारा दिनांक 06 से 09 दिसंबर तक किया गया था, जिसमे कृषि महाविद्यालय, मर्रा के कुल 25 विद्यार्थियों सहित 5 सहयोगियों ने विभिन्न सांस्कृतिक विधावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया |


उक्त कार्यक्रम में गीत गायन, फोक डांस, डिबेट, माइम एवं अन्य प्रकार के प्रतियोगिताएं शामिल रही।
कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार एवं नव निर्वाचित विधायक अनुज शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल द्वारा किया गया। अतिथि के रूप में अधिष्ठाता डॉ. ओ. पी. परगनिहा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, मर्रा (पाटन), दुर्ग एवं अन्य महाविद्यालय के अधिष्ठातागण एवं अन्य मौजूद रहे।


महाविद्यालय की स्थापना के बाद यह पहली बार था कि यहाँ के विद्यार्थियों ने इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया तथा उनका प्रदर्शन बहुत ही उत्कृष्ट रहा जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे स्पॉट फोटोग्राफी में मोहित साहू का प्रथम, वाद- विवाद में अंकित जयसवाल का चतुर्थ, एक्सटेंपोर में साहिल साहू का चतुर्थ एवं फोक डांस के रूप में पंथी नृत्य का प्रदर्शन किया जिसमे महाविद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और वे 29 महाविद्यालयों में से चतुर्थ स्थान प्राप्त करने में सफल रहे | समस्त प्रतिभागी छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं विजेताओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया|


टीम लीडर के रूप में कृषि महाविद्यालय, मर्रा से डॉ. दीपिका देवदास एवं इजी. के. के एस. महिलांग थे।
अधिष्ठाता महोदय द्वारा टीम लीडर एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं अधिकारी एवं कर्मचारीगण को कृषि महाविद्यालय के अच्छे परिणाम एवं इस उपलब्धि हेतु बधाइयां एवं शुभकामनाये दी गई|
उक्त कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता डॉ ओ. पी. परगनिहा के मार्गदर्शन एवं डॉ दीपिका देवदास के दिशा-निर्देशन मे सम्पादित हुआ |