अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, काहे को चिंता है कका अभी जिंदा है के नारे लगाए


पाटन । ग्राम देवादा में आयोजित कांग्रेस की एक बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। युवाओं ने काहे की चिंता है , कका अभी जिंदा है का नारा लगाते हुए कांग्रेस प्रवेश करने की घोषणा किया।इन युवाओं को कांग्रेस नेता आशीष वर्मा, राकेश ठाकुर, मंडी बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी साहू , जिला पंचायत के पूर्व सभापति जयश्री जवाहर वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र वर्मा , जवाहर वर्मा, जोन प्रभारी सालिक साहू,युवा कांग्रेस जोन प्रभारी भालेश्वर वर्मा,सेक्टर प्रभारी प्रोग्रेस वर्मा, हरीश देवांगन सहित अन्य नेताओं ने गमझा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया। कांग्रेस प्रवेश करने वालो में शासकीय कालेज पाटन के छात्र संघ के पूर्व सचिव कृष्ण कांत वर्मा, विजय, प्रेमचंद, टिकेंद्र वर्मा, नंदकुमार, वासुदेव, अतुल, अनिल, जलज, कुंजलाल, दयाशंकर, उमाशंकर, उपेंद्र, हिमांचल, अमित, ओकू, सोनू, विवेक सहित अन्य शामिल है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रेवाराम साहू, विक्की वर्मा, दोनेश्वर साहू, गुलशन वर्मा, गिरवर यादव, लोकू निषाद, सत्तू चौहान, लवली, भीषण साहू, भोलू साहू, जयंत निर्मल, सोनू साहू, तुलसी यादव, नुकेश्वर साहू, प्रमोद धुरंधर, करण धुरंधर, संजू, चंद्रू साहू, सहित अन्य मौजूद रहे।