युवा मंडल महका के युवाओं ने किया रक्तदान

पंडरिया। भारत सरकार खेल मंत्रालय,नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा के तत्वावधान में जिला अस्पताल कवर्धा में आयोजित रक्तदान शिविर में ब्लाक के जय बजरंग युवा कल्याण समिति महका के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया जिससे जरूरतमंद लोगों का काम आ सके।रक्तदान को महादान कहा गया है इसलिए समिति के सदस्यो द्वारा समय-समय पर रक्तदान कर सेवा कार्य मे अपना योगदान देते रहे हैं।

जिसमे से विकास चन्द्राकर द्वारा लगातार 14 बार ,गिरधारी चन्द्राकर द्वारा 9 बार , कुलेश्वर रजक 3 बार एवं रोहित रजक द्वारा पहली रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। ग्राम महका के युवा समिति द्वारा ऐसे ही अनेक सेवा कार्य मे विगत कई वर्षों से अपना योगदान देते आये है।आयोजन में मुख्य रूप से जिला युवा अधिकारी शौरभ कुमार निषाद, पूर्व ब्लॉक समन्वय पुरषोत्तम निर्मलकर सहित जिला अस्पताल के कर्मचारिगण उपस्थित रहे। सभी को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया।