पासंगी पुल में गिरा बाइक सवार युवक हुआ लापता, फरसगांव पुलिस व गोताखोर की टीम कर जुटी है युवक की खोजबीन में

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । फरसगांव से रांधना जाने वाले मार्ग में स्थित पासंगी पुल में 21 अगस्त रविवार को लगभग 4.30 बजे एक बाइक सवार युवक बाइक के साथ पुल के नीचे गिर गया, जहां पुल पर कमर तक पानी बह रहा था। पानी में गिरने के बाद युवक लापता हो गया, जिसे फरसगांव पुलिस व गोताखोर की टीम खोजबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बाइक क्र. सीजी 27 जे 2411 में एक युवक पासंगी के पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर फरसगांव की ओर आ रहा था जो अचानक पासंगी पुल में बाइक के सहित गिर गया, पुल के आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा बाइक पुल के नीचे गिरा हुआ था और बाइक सवार युवक मौके पर से गायब था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक सवार युवक पानी में बह गया होगा।

ग्रामीणों की सूचना पर फरसगांव पुलिस व नगर पंचायत की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर पुल से नीचे गिरे बाइक को निकाला गया साथ ही लापता युवक की खोजबीन की जा रही है, काफी देर तक खोजबीन के वावजूद युवक का सुराग नहीं मिल पाया, जिसके बाद जिला मुख्यालय कोंडागांव से गोताखोर की टीम को बुलाया गया, गोताखोर की टीम पुल में पहुंचकर लापता युवक की खोजबीन में जुट गई। रात 8:00 बजे तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

फिलहाल फरसगांव पुलिस बाइक क्रमांक के आधार पर वाहन मालिक की पतासाजी ग्राम तरईबेड़ा के रूप में की गई है, पुलिस ग्राम तरईबेड़ा युवक के बारे में जानकारी इकट्ठा करने गई है, साथ ही गोताखोर की टीम पानी में लापता युवक की खोजबीन कर रहे हैं। फिलहाल युवक पानी में तो गिरा, लेकिन पानी से बाहर निकलने की जानकारी किसी को भी नहीं है। फिलहाल पुलिस युवक की खोजबीन युद्ध स्तर पर कर रही है। मौके पर पुलिस एसडीओपी मणिशंकर चंद्रा, बड़ेडोंगर तहसीलदार विरेंद्र श्याम, पुलिस के जवान, नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद हैं।