पाटन। ग्राम खमहरिया में रहने वाले युवक नीरज कुर्रे नामक युवक मंगलवार को दोपहर को अचानक जनपद कार्यालय पाटन पहुंचे। वे चाकू व ब्लेड रखे थे। सीधे मनरेगा शाखा में जाकर कार्यक्रम अधिकारी , कर्मचारियों के सामने ही अश्लील गाली गालौच करने लगे। बहुत देर तक हंगामा होता रहा। फिर 112 को सूचना दिए तब पुलिस आई और उस युवक को थाना ले गए। बताया जा रहा है की थाना में भी उक्त युवक ने खूब हो हल्ला किया। उसके मां बाप को बुलाकर समझा कर उसे वापस भेजा। बताया जा रहा है की उक्त युवक खमहरिया में पहले डाटा आपरेटर का कार्य कर चुका है। इस तरह के हरकत किए जाने के कारण उसे निकाला गया है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक मंद बुद्धि है।

- January 18, 2023
चाकू व ब्लेड लेकर अचानक पाटन जनपद कार्यालय पहुंचे युवक, अश्लील गाली गलौच कर मनरेगा के अधिकारी व कर्मचारियों को देते रहे धमकी, पुलिस थाना में भी खूब मचाया हंगामा, पढ़िए पूरी खबर
- by Balram Yadu