पाटन। पाटन ब्लाक के ग्राम धूमा में आज एक युवक की करंट से चिपकने से मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि ग्राम धूमा में एक घर पर ज्वारा का कार्यक्रम रखा गया है । जिसकी तैयारी की जा रही थी वहीं पर ग्राम बोरिद में रहने वाले युवक टेंट हाउस में काम करता है। धूमा में माइक के लिए ऊपर चढ़ा था। इस दौरान वे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया । जिससे कि वह धड़ाम से नीचे गिर गया। इसके बाद उसे एक 112 वाहन की मदद से अस्पताल ले जाया गया है जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी। युवा टेंट हाउस में काम करता था। मृतक युवक का नाम सुनील ठाकुर उम्र 32 साल है। वे ग्राम बोरिद में रहता था।

- March 20, 2023
ज्वारा घर में माइक लगा रहा था युवक, हाई टेंशन बिजली तार की चपेट के आया, मौके पर मौत, पाटन ब्लॉक के इस गांव की घटना
- by Balram Yadu