पंडरिया। नगर के आत्मानन्द स्कूल मैदान में विगत दो वर्ष से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा की परीक्षा की घड़ी आ गयी है।ज्ञात हो कि 16 नवंबर को कांस्टेबल भर्ती की फिजिकल टेस्ट होना है।जिसके लिए नगर के युवा व युवतियां लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।वर्षो से बंद पड़ी भर्ती प्रक्रिया के चालू होने पर उनमें उत्साह है।प्रतिदिन सुबह व शाम को करीब 40 से अधिक की संख्या में नगर व आस-पास की युवक -युवतियां दौड़ व अन्य फिजिकल गतिविधियां की तैयारी करने पहुंचते हैं।कुछ ही दिनों में पुलिस विभाग में कांस्टेबल व वन कर्मियों की भर्ती होने वाली है।जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा।
- November 12, 2024
आत्मानन्द स्कूल मैदान में विगत दो वर्ष से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवा
- by Jyoti Verma