गड्ढे भर कर प्रशाशन खानापूर्ति कर रही
धमतरी से दुर्ग जाने वाली स्टेट हाईवे की हालत जर्जर है आने जाने वाले हजारों लोगो को आंसू बहाने पड़ रहे धूल से आम जनता की हालत खराब हो चुकी है कई लोग कई लोग इस सड़क की वजह से अपनी जान भी गवा चुके हैं कई बार सड़क की स्थिति बताने के बाद भी शासन-प्रशासन गहरी नींद में सोए हुए हैं यह महत्वपूर्ण सड़क कई गांवों के साथ-साथ इस रोड में जिला अस्पताल , पीजी कॉलेज एवं अनेक स्कूलों एवं कॉलेजों के लिये लोग, छात्र-छात्राएं हजारों की संख्या में आना-जाना करते है धूल के कारण लोगों को कई बीमारियों का शिकार भी हो चुके हैं प्रशासन सिर्फ रोड की लीपापोती करवा कर अपना खानापूर्ति कर रही है जबकि रोड को पुनः बनाए जाने पर ही इस समस्या का निवारण किया जा सकता है आज इसी विषय को लेकर आसपास के गांव से ग्रामीण कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों की यह मांग है की जर्जर सड़क की लीपापोती ना करके सही तरीके से सड़क का निर्माण किया जाए


मांग पूरी नही होने पर ग्रमीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।।
रत्नाबांधा गुंडरदेही रोड जो की पूरी तरह से गड्ढे हो गए हैं पूरा लगभग रत्नाबांधा से कॉलेज मोड़ तक कि 300 मीटर तक पूरा सड़कें पूरी तरह से खराब हो गई है जिसके कारण से धूल उड़ रही है जो कि पूरे शरीर को नुकसानदायक है जिसकी वजह से कई बीमारियां ग्रामीणों को हो चुके हैं जैसे की खासी सर्दी कब्ज सिर दर्द इत्यादि जैसी बीमारियों से ग्रामीण ग्रसित हो चुके हैं और साथ ही साथ आंख भी खराब हो रहा है इसलिए जल्द से जल्द सड़क निर्माण करने के लिए ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया ज्ञापन सौंपने वालों ने प्रमुख रूप से ….. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष युवा नेता पुष्कर यादव, पदमाशर्मा,अविनाश दुबे ओमेश यादव,दीपक यादव, दानेश साहू विक्की अग्रवाल लिकेश मीनपाल अजय मींपाल मनीष साहू लोकेश यादव राहुल सिन्हा राहुल मांडवी आदि शामिल हुए।