ज़िप दुर्ग उपाध्यक्ष ने मातारानी से क्षेत्रवासियों की खुशहाली की मंगलकामना किए

जामगांव आर।दक्षिण पाटन में क्वांर नवरात्रि में विभिन्न ग्रामों में जगत जननी माता दुर्गा शक्ति एवं अखंड ज्योति की स्थापना किया गया है। अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,रूपेंद्र शुक्ला,भेष आठे,अमित अग्रवाल ने आज बटरेल, अरमरी, रीवागहन, बासीन,धमना,नवागांव पहुंच कर माता रानी का पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की मंगलकामना किए।
इस अवसर पर सरपंच देवकी साहू,प्रेमलाल साहू,कपूर साहू,रेवा साहू,जगदीश साहू,नरेंद्र नवरंगे,विष्णु डहरे, ढालसिंग साहू,चंद्रभान साहू,शिव कुमार साहू,कार्तिक टंडन,नीलकंठ यादव,डोमेश साहू, टेमन छपहा सहित दुर्गोत्सव समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।