दंतेवाड़ा। रेल्वे के महाप्रबंधक आरएन सुनकर आज एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा जिला पहुँचे थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने उनसे सौजन्य मुलाकात की साथ ही कतियारास में ओव्हर ब्रिज निर्माण व लेबल क्रासिंग या अंडर ब्रिज निर्माण करने ज्ञापन सौंपा। जानकारी देते हुए जिपं अध्यक्ष ने बताया कि केके लाइन विशाखापत्तनम किरन्दुल मार्ग पर कि. मी. 408/12 पर ग्राम कुपेर तक निर्मित सड़क विगत 40 वर्षों से रेलवे की लेबल क्रासिंग के अभाव में बंद पड़ी हुई है। इससे क्षेत्र का समुचित विकास बाधित हो रहा है। इस सड़क के खुलने से ग्राम कुपेर के अलावा मंगनार, पंडेवार, गोंदपाल, कंवलनार, कमालूर, केशापुर, मिडकुलनार, कमालूर के निवासियों को काफी सुविधा होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने आगे बताया कि कमालूर व दंतेवाड़ा स्टेशन के बीच स्थित कतियाररास में फरसपाल-दंतेवाड़ा मार्ग पर पूर्व में संचालित लेबल क्रासिंग व फाटक को बंद कर इसकी जगह अंडर ब्रिज बना दिया गया है, लेकिन इसके ज्यादा घुमावदार होने से सड़क की लंबाई करीब 1 किमी बढ़ गई है। इसके साथ ही अंडरब्रिज के एप्रोच रोड की हालत बहुत खराब है। चूंकि यह नक्सल प्रभावित इलाका है और इस सड़क पर वीवीआईपी मूवमेन्ट भी ज्यादा रहता है, इस लिहाज से यह ज्यादा घुमावदार सड़क सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक है। इस जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण करने पर इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। इन सभी मांगो को सुनकर रेल्वे महाप्रबंधक ने कहा रेल्वे के नियामानुसार हर संभव जनहित के कार्य को जल्द से जल्द करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान शहर अध्यक्ष विवेक देवांगन, पार्षद एन राजा, संजय विश्वकर्मा, मनीष भट्टाचार्य समेत अन्य उपस्थित थे।

- December 19, 2022