मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा बेलरगांव । जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक बेलरगांव जोन का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया।ग्राम घुरावड में जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत घुरावड़ के बरनी बाई मंडावी के कर कमलों से किया गया। अध्यक्षता दिलीप जैन ने किया। विशेष अतिथि के रूप में बिदे राम नेताम, इतवारी राम , प्रेमांशु प्रजापति ( जोन अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ) उपाध्यक्ष पप्पू सेन , उपाध्यक्ष माधन जैन, तिलक नेताम जी, सरपंच बरबांधा डामन कोर्राम, जैतपुरी सरपंच केसरी नेताम , सरपंच भुरसी डोंगरी रोहिणी नेताम, नारायण वॉटी ,जोन उपाध्यक्ष शत्रुघ्न यादव जैतपुरी, जोन उपाध्यक्ष सद्दाब खान, जोन उपाध्यक्ष, कुलदीप देवांगन बेलर जोन सचिव मनीष मरकाम , शिवराज मरकाम ,संकुल समन्वयक रमेश नेताम, रामनरेश कश्यप ,महेश् सॉरी प्राचार्य बेनर्जी और सभी 8 ग्राम पंचायत के सरपंच एवं शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।
