राजकुमार सिंह ठाकुर
प्रथम दिवस के मुख्य अथिति चितरेखा गनी साहू ज. प. सदस्य, अध्यक्षता मति संतोषी मरकाम सर. ग्रा. पं. बाघूटोला, बहोरन पटेल सर. ग्रा. पं. लाटा के दवारा मा सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जोन प्रभारी के.पी.चंद्रवंशी ( समन्वयक ) ने बताया की इस जोन मे 10 संकुलो (राजानवागाँव, भालूचुवा, मिनमिनिया मै, घोंघा, खैरबनाकला, महराजपुर, छपरी, रौचन, मिनिमीनिया जंगल एवं कटंगीकला संकुल के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने विविध खेलों, अकादमिक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगताओं मे बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी कला और योग्यता का प्रदर्शन किया। खेल के दौरान आमंत्रित जिला शिक्षा अधिकारी एम. के गुप्ता, विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए. के. सहारे सर, जिला क्रीड़ा अधिकारी एच. डी. कुरैशी, एम आई एस प्रभारी सतीश यदु व पी टी आई दिनेश साहू , सभी ने खेल एवं अन्य विधाओ का अवलोकन किये और बच्चों के साथ भोजन किये।


कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे रामकुमार पटेल (जिला पंचायत सदस्य) विशिष्ट अतिथि नीलकंठ साहू(मंडी अध्यक्ष), चोवाराम साहू (मंडी उपाध्यक्ष) जयचंद वर्मा (ज.सदस्य) संतोषी मरकाम, सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विजेता प्रतियोगियो को पुरुस्कार वितरण कर उनके उज्जव भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष रूप से ग्राम खिरसाली के ग्रामवासियों और उमेश पटेल सचिव बाघूटोला के साथ ही सुभान अली हाशमी प्र. पाठक, समन्वयको कामता प्रसाद चंद्रवंशी, अखिलेश मिश्रा, भूखन पाटिल,संतोष जंघेल, दयाशंकर साहू, रामाधार साहू, शिव मरकाम, दिलीप ठाकुर, संदीप मिर्चे, जगेराम पाटिल, चंद्रिका पटेल आदि सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।