उतई । ग्राम पुरई मे दुर्ग ब्लाक जोन स्तरीय तीन दिवसीय छग ओलंपिक का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छग मे भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद छग की कला खेल सस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। यहां पर कला सस्कृति लुप्त होती जा रही थी।जिसे सृजित करने का कार्य सरकार कर रही है। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से भी उल्लेखनीय कार्य हो रहे है। क्लब को एक साल में एक लाख रुपये चार क़िस्त के माध्यम से मिल रहा है। क्लब का महत्वपूर्ण कार्य है कि छग सरकार की योजना को घर घर पहुचाये। हर सरकार में सड़क भवन कालेज बनना एक सामान्य प्रकिया है। लेकिन हमारी सरकार ने छग के तीज तिहार व खेल कूद की पुरानी परम्परा को पुनरस्थापित करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। छग ओलम्पिक का यह पहला साल है।इसके बाद खेल कूद समापन के उपरांत संसोधन सुधार का कार्य भी अगले साल से किया जायेगा। दुर्ग ब्लाक जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन शाउमावि पुरई के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ।जिसमे अंतिम दिन अट्ठारह से चालीस साल उम्र के खिलाडी शामिल हुए।समापन कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य मे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे।अध्यक्षता जिला सहकारी केन्दीय बैंक दुर्ग की अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया। विषेस अतिथि केश शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देसमुख,जिला पंचायत कृषि समिति की सभापति योगिता चन्दाकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, टिकेश्वरी देशमुख थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।अतिथि स्वागत के बाद गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।उसके बाद पिट्ठुल खेल खेल कर गृह मंत्री ने खेल कूद का विधिवत सुभारम्भ किया।साथ ही खेल मैदान जाकर खिलाड़ीयो का परिचय भी लिये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, उतई सोसायटी के अध्यक्ष दिवाकर गायवकवाड पुरई पंचायत की उपसरपंच शीतला ठाकुर, बोरीगारका सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश साहू, पुरई हाईस्कूल की प्राचार्य सीमा दवे, नगर पंचायत उतई के पार्षद डॉ प्रहलाद वर्मा, स्याम वर्मा, कमलेश गजपाल ,नन्द कुमार लहरी,मोतीलाल साहू, बी आर सी श्रवन सिन्हा,उत्तरा कोसरे सहित अन्य जन उपस्थित हुए।स्पर्धा में 14 विभिन्न खेलों में 73 ग्राम पंचायत जिसे खेल संचालन के लिए 9 जोन मे बांटा गया था । जिसमे 3000 खिलाड़ीयो इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार रिगरी व्यायाम शिक्षक मतवारी ने आभार श्री देवी प्रसाद ध्रुव करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग ने किया।ग्राम पुरई के खेल मैदान में आयोजित दुर्ग ब्लाक के जोन खेल कूद में नौ जोन के विजेता खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमे चंदखुरी,अंडा, धनोरा, सिरसखुर्द ,करंजा भिलाई, कात्रो,निकुम, नगपुरा( मोहलई )प्रमुख है।

- November 14, 2022